खून के धब्बे कैसे मिटाएं, हड्डियों को कैसे गलाएं? ऐसे Video बनाकर बुरी तरह फंसी इंफ्लुएंसर
Advertisement
trendingNow12590118

खून के धब्बे कैसे मिटाएं, हड्डियों को कैसे गलाएं? ऐसे Video बनाकर बुरी तरह फंसी इंफ्लुएंसर

China Bloodstains Removal: इंटरनेट पर बहुत सारे अजीबो-गरीब कंटेंट होते हैं, लेकिन एक चीनी इन्फ्लुएंसर ने इन सबको मात दे दी. इस इन्फ्लुएंसर का नाम 'हुआ' (Hua) है और वह अपनी सफाई संबंधित अजीबोगरीब टिप्स के लिए चर्चा में है.

 

खून के धब्बे कैसे मिटाएं, हड्डियों को कैसे गलाएं? ऐसे Video बनाकर बुरी तरह फंसी इंफ्लुएंसर

China Influencer Shocking Video: इंटरनेट पर बहुत सारे अजीबो-गरीब कंटेंट होते हैं, लेकिन एक चीनी इन्फ्लुएंसर ने इन सबको मात दे दी. इस इन्फ्लुएंसर का नाम 'हुआ' (Hua) है और वह अपनी सफाई संबंधित अजीबोगरीब टिप्स के लिए चर्चा में है. हुआ ने इंटरनेट पर खून के धब्बे हटाने और हड्डियां घोलने के तरीके बताए हैं, जिनसे वह लगातार ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

क्या है हुआ की सफाई विधियां?

हुआ दावा करती है कि वह ग्वांगडोंग प्रांत के एक बायोटेक्नोलॉजी संस्थान में सीनियर रिसर्चर हैं. उन्होंने चीनी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म डॉयिन पर कई सफाई टिप्स शेयर किए हैं, जिनमें खून के धब्बे हटाने और हड्डियों को घोलने के तरीके शामिल हैं. एक वीडियो में, हुआ ने बाथरूम के फ्लोर से खून के धब्बे हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल दिखाया. उन्होंने इस प्रक्रिया को साफ करते हुए कहा, "इंटरनेट कोई कानून रहित स्थान नहीं है."

हड्डियां घोलने का तरीका भी बताया

हुआ के एक और वीडियो में उन्होंने चिकन हड्डियां घोलने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि हड्डियों को ड्रेन क्लीनर और गर्म पानी के मिश्रण में डुबोने से आधे घंटे में हड्डियां लाल तरल में बदल जाती हैं. हुआ के अनुसार, ड्रेन क्लीनर में मौजूद हाइड्रॉक्साइड हड्डियों में मौजूद कैल्शियम से प्रतिक्रिया करता है, जिससे वे घुल जाती हैं.

सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन

हुआ के इस असामान्य कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों ने उनकी सलाह को प्रैक्टिकल बताया, जैसे एक व्यक्ति ने कहा, "हुआ ने मुझे टूथपेस्ट और सिरके से कपड़ों पर लगे मोल्ड के धब्बे हटाने का तरीका बताया, जो बहुत मददगार है." वहीं, कुछ लोग इसे अपराधों को बढ़ावा देने वाला कंटेंट मानते हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "खून के धब्बे हटाने और हड्डियां घोलने के तरीके देखना ऐसा लगता है जैसे ये 'परफेक्ट क्राइम' का गाइड हो. क्या अगर अपराधी इन तकनीकों का उपयोग करने लगे?" इस पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे.

क्या है कानूनी पहलू?

चीन में, अपराधी तरीकों को सिखाना एक गंभीर अपराध है, और इसके लिए 10 साल तक की सजा हो सकती है. हालांकि, एक कानूनी विशेषज्ञ ने कहा कि हुआ के वीडियो सीधे तौर पर अपराध को बढ़ावा नहीं देते हैं, इसलिये वे अवैध नहीं हैं.

Trending news