Dausa News: दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र के टोडा ठेकला गांव में बोरवेल के समीप काम करते समय मिट्टी धंस ने से 45 वर्षीय हेमराज गुर्जर मिट्टी के नीचे दब गया. सूचना पर ग्रामीण मौके पर जमा हुए तो वहीं पुलिस और सरपंच भी मौके पर पहुंचे तत्काल जेसीबी लाकर खुदाई शुरू की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब एक घंटे बाद हेमराज गुर्जर को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया सूचना मिली थी 45 वर्षीय हेमराज बोरवेल की मिट्टी धंसने से मिट्टी के नीचे दब गया मौके पर पुलिस पहुंची साथ ही जेसीबी से खुदाई की गई.


हालांकि करीब 1 घंटे की खुदाई के बाद हेमराज को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन तब तक वह दम दौड़ तोड़ चुका था. फिलहाल हेमराज का शव मंडावरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं हेमराज की मौत के बाद घर में भी कोहराम मच गया तो वही गांव में मातम छा गया.