Waaree Energies Share Price: पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 140.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. जबकि दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 506.8 करोड़ रुपये हो गया.
Trending Photos
Waaree Energies: सौर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्ट कंपनी वारी एनर्जीज को बंपर मुनाफा हुआ है. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 506.8 करोड़ रुपये हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 140.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 3,545.2 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,651.7 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठणकर ने कहा, "हमारा सौर कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम ऊर्जा भंडारण प्रणालियों, हरित हाइड्रोजन, इनवर्टर और नवीकरणीय बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं."
शेयर पर होगी नजर
वारी एनर्जी द्वारा तिमाही रिजल्ट घोषित करने के बाद अब शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर नजर होगी. फिलहाल कंपनी का एक शेयर 2190.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को कंपनी का शेयर रेड जोन में जाकर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर 0.82% की गिरावट आई थी. वहीं, एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
लिस्टिंग के समय निवेशक हुए थे मालामाल
वारी एनर्जी का आईपीओ अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और इसकी लिस्टिंग ने बाजार में जोरदार शुरुआत की थी. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड ₹1427-₹1503 तय किया गया था, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही यह शेयर निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिलाने में कामयाब रहा. 28 अक्टूबर को एनएसई पर यह 66.3% के शानदार प्रीमियम के साथ ₹2,500 पर लिस्ट हुआ.
(इनपुट- भाषा)