Dausa news: दौसा कोतवाली थाना पुलिस को पिछले दिनों हुई पांच लाख की चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके कब्जे से ₹115840 की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है वहीं आरोपी के अन्य साथी विमल कुमार शर्मा की तलाश जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली के थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया 2 अप्रैल को शहर में स्थित एचपी गैस एजेंसी के ऑफिस में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था चोर 509196 रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए थे लेकिन उस दौरान गैस एजेंसी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई थी हालांकि चोरों ने बड़े ही शातिर आना अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था चोरी के दौरान उन्होंने एक शॉल ओढ़ रखा था जिससे कैमरे में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे लेकिन चोरी के मुख्य आरोपी की एक झलक कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने उसी फोटो को आधार बनाया और मामले का अनुसंधान शुरू किया.


ये भी पढ़ें- Bhilwara news: बजरी माफियाओं का बढ़ता आतंक, एक बाइक को टक्कर मार फरार


पुलिस को अनुसंधान के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर सैंथल थाना क्षेत्र के क़ाबलेश्वर गांव निवासी लोकेश कुमार शर्मा और चैनपुरा गांव निवासी विमलेश कुमार शर्मा के रूप में आरोपियों की पहचान हुई इसके चलते आरोप मुख्य आरोपी लोकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया 7 से कबले से एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है वही दूसरे आरोपी विमलेश की तलाश जारी है पूछताछ में लोकेश ने बताया उसने चोरी में शामिल होने पर विमलेश को भी एक लाख रुपये की नकदी दी थी अब मामले के दूसरे आरोपी विमलेश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Jaisalmer news: बाड़मेर में हुई हत्या, जैसलमेर तक पहुंची विरोद प्रदर्शन की आग