Dausa News: NH 21 पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो कार, मौके पर ही 2 लोगों की हुई मौत
Dausa News: दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में NH 21 पर देर रात्रि को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
Dausa News: दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में NH 21 पर देर रात्रि को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए है.
हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिकंदरा थाने के ड्यूटी अधिकारी ने बताया बोलेरो सवार लोग जयपुर की तरफ जा रहे थे. अचानक सिकंदरा गिरधरपुरा पत्थर मंडी के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
कार में सवार चार लोग बुरी तरह फस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया है. चारों को दो एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दो घायलों का उपचार जारी है. हादसे की वजह क्या रही यह तो अभी साफ नहीं है. इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.