Lalsot, Dausa: दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के सोनड गांव में लालसोट बस्सी मार्ग पर पिछले 12 घंटे से परिजन और ग्रामीण मृतक महिला अंजलि के शव के साथ धरना दे रहे हैं. जिले के 3 थानों के पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है. परिजनों और ग्रामीणों से धरना प्रदर्शन खत्म करने को लेकर समझाइश कर रहे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं ऐसे में पुलिस भी पशोपेश में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 15 जुलाई को को हुआ हादसा


दरअसल 15 जुलाई को जयपुर कमिश्नरेट के तुंगा थाना क्षेत्र में सिन्डोली गांव निवासी युवक बाइक पर अपने परिवार के लोगों के साथ जा रहा था. उस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी. जिसके चलते हादसे में मौके पर ही पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी. पत्नी एक पुत्र और भतीजी हादसे में घायल हो गए थे. जिन्हें गम्भीर हालत में जयपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. हादसे के तीसरे दिन पुत्र और भतीजी की मौत हो गई थी. बीते दिन पत्नी अंजलि की भी मौत हो गई. हादसे के शिकार 5 लोगों की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.



सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि देने की मांग


गुस्साए परिजन और ग्रामीण गुरुवार सायंकाल से मृतक अंजलि के शव के साथ सोनड गांव में धरना दे रहे हैं और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि देने की भी मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों के धरने के साथ ही लवाण , रामगढ़ पचवारा और लालसोट थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. लालसोट डिप्टी एसपी अरविंद गोयल और रामगढ़ पचवारा एसडीएम मोर सिंह भी मौके पर डेरा डाले हुए हैं. ग्रामीणों से लगातार समझाइश कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अडिग है.


यह भी पढ़ेंः  जयपुर - पुष्य नक्षत्र में हुआ मोती डूंगरी के गणेश जी का पंचामृत अभिषेक, स्नान के बाद फूल बंगले में किया विराजमान


यह भी पढ़ेंः Dholpur News:नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, पहले कचरा वाहन को ठोका फिर सांड को मार दी टक्कर