Dausa News: दौसा जिला एवं सेशन न्यायालय द्वारा आज हत्या के एक मामले में एक महिला सहित 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वही संदेह का लाभ देते हुए तीन लोगों को बरी किया गया. दौसा डीजे कोर्ट के लोक अभियोजक दिनेश शर्मा ने बताया 13 अक्टूबर 2021 को लवाण थाने में एक हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें आरोपियों पर परिवादी ने हमला कर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया था.


साथ ही चार लोग घायल भी हुए थे. पुलिस ने तफ्तीश के बाद चालान पेश किया. जिसे लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई आज सुनवाई पूरी होने के बाद आरोपियों को डीजे राजेंद्र कुमार ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई.


मामला सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर था इसके बाद आरोपी पक्ष ने परिवादी पर हमला किया. मामले में 17 गवाह और 84 दस्तावेज पेश किए गए परिवादी की ओर से एडवोकेट इफ़्तयार खान ने पैरवी की.