दौसा- कपड़े की दुकान में लगी आग, लोगों की मदद से दमकल ने पाया आग पर काबू
Dausa latest news: सा जिले के सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड़ पर गारमेंट की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड़ पर गारमेंट की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. बांदीकुई रोड़ पर दिल्ली वाला गारमेंट की दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़े- नहीं कटेंगे सचिन पायलट समर्थकों के टिकट, अशोक गहलोत बोले मैंने नहीं किया ऑब्जेक्शन
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. थाना के ड्यूटी ऑफिसर भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि दिल्ली वाला गारमेंट्स की दुकान में तीसरे फ्लोर पर आग लगी है. जिसमें अचानक धुआं उठता दिखा. पुलिस ने ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना पर दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गया.
यह भी पढ़े- 43 की उम्र में श्वेता तिवारी ने दी 22 साल की बेटी को टक्कर, फोटोज ने लगा दी आग
पुलिस ने बताया कि तीसरे फ्लोर पर होने के कारण अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है. लेकिन दुकानदार की माने तो आग में दुकान में रखे कपड़े जलकर राख हो गए ऐसे में बड़ा नुकसान बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े- साथ या बगावत! 12 अक्टूबर को फैसला, BJP में 11 से अधिक क्षेत्रों में टिकट को लेकर बवाल