Dausa: विधायक राजेंद्र मीणा ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण,कहा घटिया निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त
Dausa news: महुवा जिला सरकारी अस्पताल में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण,विधायक राजेंद्र मीणा ने किया निरीक्षण,घटिया बजरी को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है .
Dausa news: महुवा जिला सरकारी अस्पताल में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण,विधायक राजेंद्र मीणा ने किया निरीक्षण,घटिया बजरी को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है भवन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करवा रहा है भवन का निर्माण, विधायक ने कहा घटिया निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त.
दौसा जिले महवा में सरकारी जिला अस्पताल परिसर में बनवाए जा रहे लगभग ढाई करोड़ के भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का मामला सामने आया है.
अधिकारियों से ली जानकारी
मामले को लेकर निरीक्षण पर पहुंचे विधायक राजेंद्र मीणा ने वहां मौजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली और निर्माण के काम ली जा रही घटिया बजरी को शीघ्र बंद करने के निर्देश दिए .
ढाई करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है भवन
घटिया बजरी को भवन की छत के निर्माण में काम में लिया जा रहा था. आपको बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ही कार्य की एजेंसी है. विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि घटिया बजरी को निर्माण में काम में नहीं लेने दिया जाएगा साथ ही उच्च स्तर का निर्माण कार्य करवाया जाएगा और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी .
घटिया निर्माण को लेकर सख्त
महुवा जिला सरकारी अस्पताल में निर्माणाधीन भवन का विधायक राजेंद्र मीणा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने घटिया बजरी को हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होने अधिकारीयों से घटिया निर्माण को लेकर सख्त किया. घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश दिए. उच्च स्तर का निर्माण कार्य करवाये जाने को लेकर निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:धूड़सर प्लांट में युवक की करंट लगने से मौत,परिजनों सहित लोग बैठे धरने पर
यह भी पढ़ें: