दौसा न्यूज:एसीबी का जन जागरूकता अभियान,आमजन के साथ एसीबी डीआईजी ने किया संवाद
दौसा न्यूज: एसीबी के जन जागरूकता अभियान के तहत आमजन के साथ एसीबी डीआईजी ने संवाद किया.डीआईजी ने कहा कोई भी रिश्वत मांगे तो तो 1064 पर कॉल या व्यक्तिगत मिलकर शिकायत करें.
Dausa: भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एसीबी के डीआईजी कालूराम रावत जन जागरूकता अभियान के तहत दौसा पहुंचे. जहां लोगों से रूबरू हुए और संवाद किया. एसीबी की कार्यप्रणाली से लोगों को वाकिफ करवाया गया. इस दौरान दौसा एसीबी के एएसपी महेंद्र कुमार शर्मा , प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक , कोतवाल लाल सिंह यादव सहित नगर परिषद के कई पार्षद वह स्थानीय लोग मौजूद रहे.
करप्शन के खिलाफ एसीबी की जीरो टॉलरेंस नीति
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत ने कहा राज्य सरकार की करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एसीबी काम कर रही है. ऐसे में लोगों के पास पहुंचने का मकसद यही है कि जहां भी रिश्वत की मांग की जाए तो उसकी तत्काल एसीबी को शिकायत करें व्हाट्सएप कर दें या फोन पर संपर्क करें. व्यक्तिगत आकर भी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी, शिकायतकर्ता की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी .
डीआईजी कालूराम रावत ने कहा प्रदेश भर में एसीबी लगातार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस रही है. जिसके चलते लोगों का एसीबी के प्रति विश्वास बढ़ा है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी पहले सत्यापन करती है और सत्यापन सही पाए जाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
जयपुर में भी हो सकती है शिकायत
स्थानीय लोगों से उन्होंने कहा एसीबी में अधिकारियों की नियुक्ति से पहले उनका पूरा रिकॉर्ड देखा जाता है. जांच परख की जाती है. उसके बाद ही एसीबी में लगाया जाता है. ऐसे में एसीबी परिवादी के भरोसे के साथ कार्रवाई करती है. उन्होंने लोगों से अपील की जिले में कहीं भी भ्रष्टाचार हो रहा है और आप से रिश्वत मांगी जाती है तो आप दौसा नहीं तो जयपुर आकर भी शिकायत कर सकते हैं. ऐसी में निश्चित रूप से शिकायत पर एसीबी कार्रवाई करेगी .
यह भी पढ़ेंः
ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस का मालगाड़ी से भिड़ंत, 50 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
बाड़मेर: अशोक गहलोत ने PM पर साधा निशाना कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी है'