Dausa news: चोरों ने पुलिस को दी सीधी चुनौती, 100 मीटर की दूरी पर की चोरी
Dausa latest news: राजस्थान के दौसा जिला मुख्यालय पर चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं डेयरी बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चोर चुरा कर ले गए ताकि सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को नहीं मिल सके.
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिला मुख्यालय पर चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने बस स्टैंड के समीप एक डेयरी बूथ को निशाना बनाया. जहां से ₹9000 की नगदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं डेयरी बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चोर चुरा कर ले गए ताकि सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को नहीं मिल सके.
यह भी पढ़े- रैंप वॉक करते समय Hrithik की गर्लफ्रेंड Saba का अजीब डांस, लोग बोले- नशे में लग रही हो
चोरों ने डेयरी बूथ के पीछे चढ़कर बूथ की ऊपर की छत को हटाकर डेयरी में प्रवेश किया और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए जब डेयरी बूथ मलिक सुबह डेयरी पर पहुंचा तो चरी की घटना का पता लगा ऐसे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया और उसके बाद पीड़ित डेयरी बूथ मालिक को भरोसा दिया कि जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़े- भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने पहनी बहुत ही छोटी फ्रॉक, फोटोज पर मचल गए फैंस
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात होने से पुलिस की रात्रि गस्त पर भी प्रसन्न चिन्ह लग गया है सवाल यह है कि जिला मुख्यालय पर चोरों में पुलिस का इतना भी भय नहीं रहा की वो थाने के समीप ही चोरी की वारदात को अंजाम दे गए.
यह भी पढ़े- जिसने जलाया झंडा, उसे ही मिला BJP का टिकट! कोटपूतली में टिकट दावेदारों ने जताया रोष