Dausa news: दौसा जिले के सिकराय में कड़ी कोठी रोड के पास लगे एक टॉवर पर अल सुबह एक युवक टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और समझाईश का प्रयास किया.लेकिन युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए मना कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि जोध्या गांव में रास्ता नहीं खुलने से परेशान ग्रामीणों ने देर शाम एस डीएम कार्यालय के सामने धरना दे दिया और किसी प्रकार का हल नहीं होने से अलग सुबह एक युवक टॉवर पर चढ गया.


जल्द समाधान करने का भरोसा दिया


जब तक रास्ता नहीं खुलता तब तक बैठे रहने की बात कह रहा है. युवक का नाम राजेश मीणा बताया जा रहा है. नीचे बढ़ी संख्या में लोग डटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक से समझा इसकी और उसकी समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिया तब कहीं जाकर युवक टावर से नीचे उतरा इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.


बता दें कि ग्रामीण कई दिनों से रास्ता खुलवानें  की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विरोध का मार्ग अख्तियार कर लिया. रास्ता न होने की वजह से ग्राणीण कई सालों से परेशान हो रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांग को कब-तक पूरा कर पाता है कि नहीं. 


ये भी पढ़ें- lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, प्रभारी और सह प्रभारियों की हो सकती है नियुक्ति!