Dausa news: सिकराय में टॉवर पर चढ़ा युवक,रास्ता खुलवानें की है मांग
Dausa news: दौसा के सिकराय में टॉवर पर चढ़ा युवक.राजेश मीणा अल सुबह ही ठंड में चढ़ा टॉवर पर.रास्ता खुलवानें की मांग को लेकर आक्रोशित हैं,ग्रामीण.देर रात से एसडीएम कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन.
Dausa news: दौसा जिले के सिकराय में कड़ी कोठी रोड के पास लगे एक टॉवर पर अल सुबह एक युवक टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और समझाईश का प्रयास किया.लेकिन युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए मना कर दिया.
बताया जा रहा है कि जोध्या गांव में रास्ता नहीं खुलने से परेशान ग्रामीणों ने देर शाम एस डीएम कार्यालय के सामने धरना दे दिया और किसी प्रकार का हल नहीं होने से अलग सुबह एक युवक टॉवर पर चढ गया.
जल्द समाधान करने का भरोसा दिया
जब तक रास्ता नहीं खुलता तब तक बैठे रहने की बात कह रहा है. युवक का नाम राजेश मीणा बताया जा रहा है. नीचे बढ़ी संख्या में लोग डटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक से समझा इसकी और उसकी समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिया तब कहीं जाकर युवक टावर से नीचे उतरा इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बता दें कि ग्रामीण कई दिनों से रास्ता खुलवानें की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विरोध का मार्ग अख्तियार कर लिया. रास्ता न होने की वजह से ग्राणीण कई सालों से परेशान हो रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांग को कब-तक पूरा कर पाता है कि नहीं.