Dausa: दौसा के महवा की बालाजी पुलिस ने आठ साल से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया महवा थाना पुलिस ने पिछले 8 साल से धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार चल रहें आरोपी जगदीश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है,आरोपी जगदीश उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चंदुआ छितुपुर का निवासी है.एसपी राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर महवा और मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, साथ ही महवा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ अजय मीणा को गिरफ्तार किया, वही आरोपी की बाइक भी जप्त की है. महवा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सायपुर बिंडोदा मोड़ से बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली, जिस पर युवक के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की और उसे गिरफ्तार किया गया. इस पूरी कार्रवाई  को डीएसटी और महवा थाना पुलिस ने अंजाम दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - नागौर: मौसम के बदले मिजाज से, कहीं राहत तो कहीं आफ़त


राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहें अभियान में, दौसा जिला पुलिस अब तक 800 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, वही अभियान के तहत धरपकड़ की  कार्रवाई लगातार जारी है.इस पूरी कार्रवाई को मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गिरिराज प्रसाद मेघवाल, एएसआई शीशराम और कांस्टेबल अजय, विश्राम व जयप्रकाश ने अंजाम दिया.


Reporter - Laxmi Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें