Dausa: दौसा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले में अलग-अलग संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा में युवा, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल हो रहे है. वहीं राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर से तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहे है. हर कोई आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. जिला तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, गांव से लेकर शहर तक तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा दौसा जिला मुख्यालय पर निकाली गई तिरंगा रैली में हर कोई देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ दिखाई दिया. नेहरू गार्डन से निकाली गई तिरंगा रैली में स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधि, व्यवसायिक और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और नगरवासी हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर रैली में शामिल हुए. वहीं डीजे पर देशभक्ति के गीतों पर तिरंगा यात्रा में शामिल लोग झूमते हुए नजर आए.


सांसद जसकौर मीणा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुई. नेहरू गार्डन से रवाना हुई तिरंगा रैली लालसोट रोड और आगरा रोड से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पहुंची. रैली का दर्जनों जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया. वहीं युवाओं की टोली भारत माता के जयकारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ तिरंगे लहराते हुए दिखाई दी.


यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी


रैली में एवीएम स्कूलों के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, हाड़ीरानी पर आधारित बनाई गई झांकियां भी शामिल हुई. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. युवा अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए रैली के साथ-साथ चले. तिरंगा रैली के साथ चल रहा 300 फीट लंबा तिरंगा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.


तिरंगा रैली के दौरान यह देश है वीर जवानों का, मेरा रंग दे बसंती चोला, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, देशभक्ति के गीत भी गाए गए. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि आज गर्व का विषय है देश में घर-घर में तिरंगा लहराया जा रहा है और तिरंगे के सम्मान में सब आगे बढ़ रहे है. साथ ही जसकौर ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि देश के टुकड़े जब होंगे तब मेरे टुकड़े होंगे लेकिन कुछ लालची लोगों ने पद के लालच में देश के टुकड़े कर दिए लेकिन आज उनका भी अंतिम दिन है.


वहीं समापन अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह से मनाने की अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक जिले का हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने घरों पर फहराए. इस दौरान प्यारेलाल मीणा, भगवानसहाय सैनी, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, भाजपा नेता लोकेश शर्मा, मनोज राघव, गिरिराज गुर्जर, रोहित डंगायच, नीलम गुर्जर, विमल कुमार, चंद्रशेखर, रामविलास मरियाडा समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.


Reporter: Laxmi Sharma


दौसा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Rakesh jhunjhuwala passes away: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन, राजस्थानी परिवार में हुआ था जन्म


Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर


Aaj Ka Rashifal: मेष राशि में सिंगल लोगों को आज मिलेगा अपना क्रश, मिथुन अपने सीक्रेट्स किसी से न करें शेयर