बांदीकुई में संसाधनों के अभाव में बिगड़े शहर की पेयजल सप्लाई के हालात, गहराया संकट
दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में गर्मी के साथ ही पेयजल किल्लत बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं जलस्त्रोतों के जवाब देने के साथ ही लोगों में रोष व्याप्त हैं.
Bandikui: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में गर्मी के साथ ही पेयजल किल्लत बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं जलस्त्रोतों के जवाब देने के साथ ही लोगों में रोष व्याप्त हैं. शहर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था पहले ही पूर्णतया चरमराई हुई हैं. वहीं जलदाय विभाग के पास संसाधनों के अभाव के चलते हालात और बद से बदहतर होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा गर्ल्स स्कूल रोड़ मातामाई मंदिर के पास स्थित उच्च जलाशय पर देखा जा सकता हैं.
यह भी पढ़ें - दौसा DM और SP ने ली CLG की बैठक, रामनवमी जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, जिले वासियों से की गई ये अपील
जलदाय विभाग के अनुसार इस जलाशय की भराव क्षमता करीब ढाई लाख लीटर हैं, जिससे देवतवाल कॅालोनी, गर्ल्स स्कूल रोड़, बडियाल रोड़, मातामाई सहित अन्य कॅालोनीयों में पेयजल सप्लाई की जाती हैं लेकिन बीते चार दिनों से सप्लाई लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अभी तक यहां 14 दिन बाद भी पेयजल सप्लाई नहीं दी जा सकी हैं. ऐसे में लोग भीषण गर्मी में विभाग के जिम्मेदारों को कोसते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें - पीएम आवासीय योजना में गड़बड़झाला, 3 साल बाद भी लोग कर रहे आशियाने का इंतजार
संसाधनों के अभाव के चलते जलदाय विभाग के कर्मचारी इसकी सप्लाई लाइन को दुरूस्त करने और 12 इंची लाइन तैयार करने में 72 घंटे से भी अधिक समय से लगे दिखाई देते हैं. जलदाय विभाग के सूत्रों की मानें तो बसवा रोड़ पंचायत समिति स्थित उच्च जलाशय की भी सप्लाई लाइन जर्जर हालात में हैं. ऐसे में समय रहते इस लाइन को दुरूस्त नहीं किया गया तो बसवा रोड़ स्थित विभिन्न कॅालोनीयों के करीब दो हजार उपभोक्ताओं को ऐसी ही परेशानी से गुजरना होगा, जिससे इस भीषण गर्मी में अप्रैल माह में ही जलसंकट गहरा जाएगा. जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में लगे दो उच्च जलाशयों में से एक जलाशय की पाइप लाइन बीते वर्षों में क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे पूर्व में ही विच्छेद कर दिया गया था.
Report: Laxmi Avatar Sharma