दौसा के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में अधिकारियों की अनदेखी गरीबों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के गांव अक्षयपुरी का सामने आया है.
Trending Photos
Dausa: दौसा के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में अधिकारियों की अनदेखी गरीबों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के गांव अक्षयपुरी का सामने आया है.
यह भी पढ़ें-दोस्त की ही पत्नी के साथ बना लिया अवैध संबंध, फिर गंवानी पड़ी जान
जहां पीएम आवासीय योजना के चयनित को तीन साल से आशियाने का इंतजार हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं. बीपीएल कार्ड धारक पीड़ित कैलाश चंद्र सैनी पीएम आवासीय योजना के तहत वर्ष 2019 में चयन हुआ था, लेकिन अभी तक उसे इस योजना के तहत आवास के लिए एक रुपया भी नहीं मिला. वह इसके लिए वह ग्राम पंचायत, पंचायत समिति से लेकर कलेक्ट्रेट तक अनेकों बार चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला.
आखिर क्यों हो रही आशियाने की देरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध करवाया जाए. इस भावना से योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन अधिकारी गरीबों की पक्की छत के सपने पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे. बीपीएल कार्ड धारक कैलाश चन्द्र सैनी का कहना है कि उसका चयन वर्ष 2019 में की सूची में हुआ था. लेकिन आज तक उसे पक्की छत नहीं मिल पाई है. बड़ी बात यह है कि तीन साल बाद भी कैलाश चन्द्र सैनी आवासीय चयनित की सूची में घूम रहा है ना तो उसका आवास बनवाया गया है और ना ही पात्रता की सूची से उसका नाम हटाया गया है.
सर्दी गर्मी और बारिश में टीनशैड में रहने को मजबूर
कैलाश चन्द्र सैनी खुद बिमारी से पीडित है ऐसे में वह बीते 15 सालों से मजदूर भी नहीं कर पाता. उसकी पत्नी हीरादेवी मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रही है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कैलाश ने अपनी दोनों बेटियों की शादी सामुहिक विवाह समारोह में की थी. उसके दोनों बेटे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. कैलाश छप्पर पोश व टीनशैड में सर्दी, गर्मी और बारिश में रहने को मजबूर है. उसके परिवार की यह तस्वीर कही ना कही सरकारी सिस्टम पर भी सवालिया निशान उठा रही है.
इनका कहना है कि विजय सिंह गुर्जर का कहना है कि मामले को लेकर पूरी जानकारी की जा रही है. अधिकारियों से बात कर चयनित को जल्द आवासीय योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
सरपंच प्रतापपुरा ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत का चार्ज लिया है. पंचायत समिति से मामले की जानकारी कर चयनित को लाभ दिलाया जायेगा.
Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA