Kirori Lal Meena Wife: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी गोलमा देवी भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गोलमा देवी म‍िट्टी के चूल्हे पर गर्म-गर्म रोटियां बना रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरोड़ी लाल मीणा ने उनका वीडियो सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया और लिखा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की धर्मपत्नी गोलमा देवी जी का देशी अंदाज़. वहीं, इस पर एक यूजर @bharatpurlokesh ने ल‍िखा, काकी की तो निराली है और हमारा काका भी अनोखा है. साथ उसने लिखा कि दोनों की जोड़ी राम और सीता जैसी है. 



इधर दूसरा यूजर @SunilMe58737786 ने ल‍िखा कि जमीन से जुड़े ग्रामीण परिवेश में रहने वाले सादगी पूर्ण परिवार है, जो अपनी ओरिजिनल में रहता है. दिखावा नहीं करता. 



 
क‍िरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से बीजेपी व‍िधायक हैं. लोकसभा चुनाव के बाद  डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. क‍िरोड़ी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की प्रतिज्ञा ली थी. उन्होंने कहा था कि गर वह दौसा लोकसभा सीट के साथ जिम्मेदार 7 सीटों में किसी पर भी हारे तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे. चुनाव के नतीजों में उन्हें 5 सीटों पर हार मिली.   जिसके बाद किरोड़ी लाल ने राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 



बता दें कि कांग्रेस सरकार में क‍िरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी राजस्‍थान की खादी और ग्रामोद्योग राज्‍यमंत्री रही है. क‍िरोड़ी लाल मीणा के इस्‍तीफा देने के बाद गोलमा देवी ने कहा कि लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि उनके पति ने बड़े पद की लालच में इस्तीफा दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है.