उदयपुर हत्याकांड पर चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- यह भाजपा का है षडयंत्र
उदयपुर हत्याकांड को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह हत्याकांड भाजपा का बड़ा षड्यंत्र है भाजपा के लोग ही मारने वाले हैं.
Dausa: उदयपुर हत्याकांड को लेकर एक और जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की जनता स्तब्ध है तो वहीं सियासतदान सियासत करने से भी नहीं चूक रहे हैं, इस हत्याकांड को एक ओर जहां भाजपा नेता प्रदेश सरकार की विफलता बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता इस हत्याकांड को भाजपा का षड्यंत्र बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ERCP पर गरमाई सियासत, सरकार के तीन मंत्रियों ने केंद्र पर हमला बोला, सरकार करेगी योजना पूरी
उदयपुर हत्याकांड को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह हत्याकांड भाजपा का बड़ा षड्यंत्र है भाजपा के लोग ही मारने वाले हैं और उनके पास भाजपा की सदस्यता भी है. भाजपा देश में हिंदू-मुस्लिम का षड्यंत्र फैलाना चाहती है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया को देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगने चाहिए कि यह हमारी गलती भी हो सकती है, जनता उन्हें माफ कर दे.
वहीं उदयपुर हत्याकांड को लेकर कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा के भी तेवर तीखे दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत दर्दनाक घटना है और हम सबको इसकी भर्त्सना करनी चाहिए और जिस तरीके से घटना का वीडियो वायरल किया गया. उससे ऐसा लगता है कि यह लोग सोची-समझी नीति के तहत देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. अपराधियों की इतनी हिम्मत होती जा रही है कि वह पहले हत्या करते हैं और उसका वीडियो वायरल करते हैं. हम सबको मिलकर ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की, असामाजिक तत्वों की ओर आतंकियों की ना कोई जात होती है और ना कोई धर्म होता है.
घटना को लेकर मुस्लिम संगठनों के लोगों ने भी कड़ी निंदा की और अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की. वहीं मंत्री हुए लाल मीणा ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे-जैसे खुलासे सामने आ रहे हैं. उसमें भाजपा नेताओं से इनके तार जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है. साथ ही उनके साथ फोटो भी वायरल हो रही है मंत्री में लाल मीणा ने कहा कि कौन-कौन लोग हैं और किस लिए इनसे जुड़े हैं इसको लेकर मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिमाकत नहीं कर सके.
मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों के साथ चाहे भाजपा के लोग जुड़े हो या कांग्रेस के लोग जुड़े हो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. वहीं मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हत्याकांड के आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता निकले हैं. उदयपुर में हुए हत्याकांड को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पूर्व में भाजपा के नेता हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोल चुके हैं.
Reporter: Laxmi Sharma