Dausa News: दौसा जिले के महवा से निर्वाचित हुए विधायक राजेंद्र मीणा विधायक बनने के साथ ही जनहित के लिए एक्टिव नजर आ रहे हैं. पूर्व में क्षेत्र की बिजली पानी की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तो आज ग्रामीणों की मांग पर हिंगोटा गांव से हरी झंडी दिखाकर राजस्थान रोडवेज की बस को रवाना किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने कहा पिछले लंबे समय से ग्रामीणों की बस संचालन की मांग थी जो पूरी नहीं हुई थी मैंने विधायक बनते ही ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवाजाही सुगम हो इसके लिए दौसा रोडवेज बस डिपो के जीएम विश्राम मीणा से बात कर रोडवेज बस का संचालन शुरू करवाया. यह बस सुबह 7:30 बजे महवा के हिंगोटा गांव से रवाना होकर अलीपुर, बालाहेड़ा, कोठिन, बैजूपाडा, लोटवाड़ा और बांदीकुई होती हुई जयपुर पहुंचेगी.


क्या हुआ खास


महवा क्षेत्र के कई गांवों की आवाजाही हुई सुगम


विधायक राजेन्द्र मीणा की पहल पर रोडवेज हुई शुरू
विधायक ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


हिंगोटा,अलीपुर,बालाहेड़ा,कोठिन, बैजूपाडा,लोटवाड़ा से बांदीकुई होते जाएगी जयपुर
क्षेत्र के लोगो ने जताया विधायक का आभार


इस दौरान डिपो मैनेजर विश्राम मीणा भी रहे मौजूद


इस बीच में दो दर्जन से अधिक गांव पड़ेंगे जिनके ग्रामीणों को आवाजाह में राहत मिलेगी विधायक राजेंद्र मीणा ने कहां क्षेत्र की जनहित की कोई भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता के साथ लेते हुए समाधान होगा पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनुशासन कायम होगा ताकि सभी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके.


ये भी पढ़ें- 


खेरवाड़ा कस्बे में अयोध्या ले जाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का हुआ भव्य स्वागत


Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और कुंभ के लिए बड़े फैसले का दिन आज, तुला वालों को मिलेगी तरक्की, जानें अपना राशिफल