Mehndipur Balaji: मेहंदीपुर बालाजी में होती इस ऋषि की पूजा, रावण की करते थे सेवा

Mehndipur Balaji: राजस्थान के दौसा जिला में मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर है, जहां हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसे में आज हम आपको इस मंदिर के बारे में एक कहानी और बताने जा रहे हैं. कहते हैं कि इस मंदिर में उस ऋषि की पूजा होती है, जो रावण की सेवा में थे.

1/4

राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी है, जो पूरे देश में फेमस है. इसे हनुमान जी का एक चमत्कारी धाम कहा जाता है. 

2/4

मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जी, प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा की पूजा की जाती है. कहते हैं कि प्रेतराज सरकार असल में त्रेता युग के ऋषि निलासुर हैं. 

3/4

हनुमान जी ने कलियुग में ऋषि निलासुर को अपना महामंत्री बनाया है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में प्रेतराज सरकार को हनुमान जी से ऊपर जगह मिली हुई है. 

4/4

माना जाता है कि प्रेतराज सरकार त्रेता युग में रावण दरबार में उनकी सेवा करते थे. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link