Rajasthan Bus Fire : दौसा जिले के मानपुर, थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाणगंगा नदी के किनारे अचानक एक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से बस में सवार बारातियों में अफरा-तफरी मच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसवा से लंगड़ा बालाजी एक निजी बस बरात लेकर जा रही थी. बस में करीब 30-35 बाराती सवार बताएं जा रहें हैं. तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. बस में बैठ बरातियों में हड़कंप मच गया.


चारों और चीख पुकार मचने लगी, हालांकि आग तेज गति पकड़ती उससे पहले सभी बाराती कूद-कूद कर भागने लगे. सभी बाराती सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में RSRTC की बस चोरी, बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को चोर ने बनाया निशाना


बस धू-धू कर जलने के बाद आग की लपटे इतनी तेज़ हो गई कि दो घंटे तक उस रास्ते से राहगीर व अन्य वाहन भी नहीं गुजर सके. सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बस जल गई.


थाना प्रभारी श्री किशन मीना ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. सभी बाराती सुरक्षित है. ईंधर बरातियों के घरों में आग की सूचना से हड़कंप मच गया. बाद में दमकल से आग पर काबू पाया गया.