Churu News: राजस्थान के सादुलपुर शहर के बस स्टैण्ड पर काउंटर नंबर दो पर खड़ी चूरू आगार की राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस को शनिवार रात्रि को चोर चोरी कर भगा ले गया.
Trending Photos
Churu News: सादुलपुर शहर के बस स्टेण्ड पर काउंटर नंबर दो पर खड़ी चूरू आगार की राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस को शनिवार रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया.
घटना की सूचना मिलते ही परिवहन निगम विभाग में हड़कंच गया तथा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बस की तलाश शुरू की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग दो घंटे बाद ही चोरी हुई बस को ददरेवा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया.
इस मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस ददरेवा बस स्टैंड के नजदीक से बरामद कर आरोपी ददरेवा निवासी रमेश कुमार धाणक उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है.
आरोपी रमेश कुमार ट्रक चालक है तथा शनिवार रात्रि को वह लुधियाना से ट्रेन में सवार होकर सादुलपुर आया था. रेलवे स्टेशन से बाहर आकर उसने शराब का सेवन किया तथा बस स्टैंड पहुंचा. जहां ददरेवा जाने की के लिए किसी वाहन का इंतजार करने लगा, लेकिन वाहन नहीं मिला तो रमेश को गुस्सा आ गया और वापस बस स्टैंड पहुंचकर फिर शराब का सेवन किया.
जिसके बाद बाद बस स्टैंड पर काउंटर नंबर दो पर खड़ी राजस्थान परिवहन निगम की बस में चढ़कर अपने पास किसी ट्रक की चाबी से बस को स्टार्ट कर लिया और ददरेवा के लिए रवाना हो गया, लेकिन ददरेवा पहुंचते ही पुलिस भी पहुंच गई और घर पहुंचने की बजाय आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
राजस्थान रोड़वेज चूरू आगार के मुकेश कुमार तथा चालक विनोद कुमार नायक उम्र 49 साल निवासी गोठया बड़ी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह राजस्थान रोड़वेज में चालक पद कर कार्यरत है तथा राजगढ चूरू के बीच राजस्थान परिवहन निगम की बस को चलाता है.
ये भी पढ़ें- SMS हॉस्पिटल में अब क्यूआर कोड स्कैन कर मरीज या परिजन कर सकेंगे फटाफट शिकायत, होगा एक्शन
रात्रि विश्राम राजगढ़ में होता है. दिनांक 17 फरवरी की रात्रि को दो बजे उसने अपनी बस को राजगढ़ बस स्टेण्ड के बुथ नम्बर 2 पर लगाकर वह बस में सो रहा था. तभी 18 फरवरी को सुबह करीबन 4.45 बजे उठकर शौच जाने के लिए तथा नहाने धोने के लिए सुलभ शौचालय में चला गया.
सुबह करीब 5 बजे वापस आया तो देखा कि बूथ पर खड़ी उसकी राजस्थान रोड़वेज की बस नहीं मिली. जिस पर इधर-उधर तलाश की तथा थाने में सूचना दी. मिली सूचना पर राजगढ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी हुई राजस्थान रोड़वेज की बस को ददरेवा से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.