Rajasthan Crime: दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के बड़ का पाड़े का एक ऐला मामला सामने आया है, जिसने परिवहन विभाग के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल में ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से आरटीओ अधिकारी मुक्ता सोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए हैं. एक युवक उनका वीडियो बनाया, जिसमें आरोप है कि आरटीओ अधिकारी एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रही हैं.


वहीं आरटीओ मुक्ता सोनी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए सफाई दी. सोनी ने कहा कि कहा कि शुक्रवार को वह लालसोट एसडीएम से गई थीं. तभी रास्ते में ओवरलोड गाड़ियां खड़ी देखीं, जिन्हें जांच के लिए रोका गया था. उन्होंने वाहन चालकों से गाड़ियों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर वजन मापने के लिए कांटे पर ले जाने का निर्देश दिया था.

 

पलटवार करते हुए मुक्ता सोनी ने एनएचएआई कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि टोलकर्मी ओवरलोड वाहनों से शुल्क वसूलने के बजाय रिश्वत लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में वह अवैध वसूली करते हुए कहीं नहीं दिख रही हैं.  आरटीओ अधिकारी ने एनएचएआई कर्मियों पर उनके साथ अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं. 

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सोनी ने बताया कि उनकी टीम जब वाहनों को चैक कर रही थी, तब एनएचएआई कर्मचारी वहां आए और उन्हें जांच करने से रोका. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनएचएआई कर्मी उन्हें एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की जांच करने से लगातार मना कर रहे थे. वहीं इस मामले में एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर किसी भी वाहन को रोकना नियमों के सख्त खिलाफ है. यह नो पार्किंग जोन होता है. किसी भी प्रकार की जांच टोल प्लाजा के एंट्री या एग्जिट पॉइंट पर ही की जाती है.