World Chess Championship 2024: गुकेश को भारत और दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एलन मस्क से भी उन्हें बधाई का मैसेज मिला है. गुकेश पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी उपलब्धि पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से मैसेज मिला है.
Trending Photos
Gukesh Dommaraju: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्मराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर देश का रौशन किया है. हर किसी को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है. 18 वर्षीय गुकेश ने सिंगापुर में हुए 14 मैचों के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में चीन के डिंग लिरन को हराकर इतिहास रच दिया. गुकेश पिछली बार के चैंपियन को हराकर यंगेस्ट चेस मास्टर बन गए हैं. वे पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
दुनिया भर से बधाई दे रहे लोग
गुकेश को भारत और दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एलन मस्क से भी उन्हें बधाई का मैसेज मिला है. गुकेश पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी उपलब्धि पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से मैसेज मिला है.
18th 18 twitter.com/krXbIfewo0
Gukesh DGukesh December 13 2024
Elon Musk का मैसेज
एलन मस्क ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर गुकेश के पोस्ट का जवाब देते हुए अपनी बधाई व्यक्त की है. गुकेश ने अपनी जीत का जश्न मनाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था "18th @ 18!". एलन मस्क ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए "Congratulations!" लिखा है. मस्क का यह मैसेज इंटरनेट पर बंपर वायरल हो रहा है. अब तक इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लोग इसको लाइक भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें - मैकबुक प्रो की स्कीन में Apple कर सकता है ये बड़े बदलाव, यूजर एक्सपीरियंस होगा आसान, जानें कैसे
18 साल की उम्र में किया कारनामा
गुकेश ने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने यह कारनाम महज 18 साल की उम्र में किया है. शतरंज के दिग्गज गैरी कास्परोव ने भी गुकेश की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें - Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा, लॉन्च किया 398 रुपये का प्रीपेड प्लान, दबाकर मिलेगा डेटा