Dausa: दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के राहूवास में भाजपा से जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीणा और भाजपाइयों ने उस समय हंगामा कर दिया जब सांसद जसकोर मीणा और क्षेत्रीय विधायक व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पट्टीका पर नाम नहीं, आमंत्रित भी नहीं


जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीणा ने कहा केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है और उसमें कांग्रेस से पंचायत समिति प्रधान , पंचायत समिति सदस्य और सरपंच के नाम लिख दिए गए लेकिन ना तो मेरा पट्टीका पर नाम लिखा गया और ना ही मुझे विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया.



कार्यक्रम के दौरान जमकर नारेबाजी 


जिला परिषद सदस्य और भाजपाइयों ने यह कहते हुए कार्यक्रम के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि सड़क बनाने में पैसा केंद्र सरकार दे रही है और नाम कांग्रेसी नेता लिखवा रहे हैं.


योजना में राज्य सरकार का भी पैसा- परसादी लाल मीणा


इस पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा योजना में राज्य सरकार का भी पैसा लग रहा है. मौके पर हुए हंगामे और नोंकझोंक के चलते शिलान्यास पट्टीका अनावरण कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ रहा.


जसकोर मीणा ने अधिकारियों को अनावरण पट्टीका बदलने के निर्देश दिए


मौके पर हुए हंगामा को देखते हुए सांसद जसकोर मीणा ने अधिकारियों को अनावरण पट्टीका बदलने के निर्देश दिए. साथ ही कहा अब अनावरण पट्टीका पर सांसद , क्षेत्रीय विधायक और प्रधान के ही नाम अंकित होंगे,


 


ये भी पढ़ें


सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?


राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई


चांदी ही चांदी: गेम खेलने की निकली नौकरी, 3 लाख से ज्यादा हफ्ते का मिलेगा पेमेंट


चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी!