Dausa : 7 साल तक SSB जवान मिटाता रहा हवस, अचानक दूसरी लड़की से की शादी, सदमे में प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
दौसा के मंडावर थाना क्षेत्र में 23 जून को ट्रेन के आगे कूदकर युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने एक एसएसबी के जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई है.
Dausa News : दौसा के मंडावर थाना क्षेत्र में 23 जून को ट्रेन के आगे कूदकर युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने एक एसएसबी के जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई है. परिजनों का आरोप है बनावड गांव निवासी हंसराज मीणा उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर 7 साल तक यौन शोषण करता रहा और 22 जून को दूसरी लड़की से उसने शादी कर ली 23 जून को मृतका को फोन कर मंडावर बुलाया. जहां आहत होकर जवान के सामने ही मृतका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. अब मंडावर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मृतक युवती के पिता ने FIR में लिखा एसएसबी का जवान हंसराम मीणा उसके भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था जिसके चलते उसकी बेटी से उसकी जान पहचान हो गई और उसने बेटी को प्यार के जाल में फंसाया और उसका यौन शोषण शुरू कर दिया. जब युवक की कुछ गलत गतिविधियां उनके सामने आई तो उन्होंने युवक से लड़की से दूर रहने के लिए कहा लेकिन युवक ने उन्हें भरोसा दिया कि वह इससे शादी करेगा. जैसे ही हंसराज कि एसएसबी में नौकरी लगी तो उसने दस लाख रुपये दहेज की मांग करना शुरू कर दिया.
इतना दहेज देने की हमारी हैसियत नहीं थी तो युवक ने 22 जून को अलवर जिले के रेणी के समीप स्थित एक ढाणी में दूसरी लड़की से ग्यारह लाख रुपए दहेज ले कर शादी कर ली.
23 जून को युवक ने उनकी लड़की को फोन कर मंडावर बुलाया, जहां युवक की दूसरी लड़की से शादी की बात सुनकर उनकी बेटी आहत हो गई और उसने सदमे में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. अब मृतक युवती के पिता की मांग है दोषी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो ताकि उनकी मृत बेटी को न्याय के साथ-साथ उसकी आत्मा को भी शांति मिल सके. युवती प्यार में धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकी ओर मौत को गले लगाना मुनासिब समझा.
यह भी पढ़ेंः
सादुलपुर सरंपंच के घर डैकैती डालने वाले गए पकड़े, लाखों की नकदी और गहने लेकर हुए थे फरार
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, BJP - Congress पर बजरी माफिया से सांठगांठ का लगाया आरोप