बदमाशों में पुलिस का खौफ हुआ खत्म, 25 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
जिस कमरे में सदस्य सो रहे थे, उसी कमरे में से चोर अलमारी में रखें साढे सत्रह लाख रुपये पार कर लिए, वहीं सोने चांदी के आभूषण भी चोर चुरा कर ले गए.
Dausa: दौसा के सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात करीब 25 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और घर में रखें साढे सत्रह लाख रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार को चोरी की घटना का पता सुबह उठने पर लगा तो वह हक्के बक्के रह गए. पीड़ित विमलेश शर्मा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर में ही सो रहें थे, चोर छत के रास्ते से नीचे आए और उन्होंने जिस कमरे में सदस्य सो रहे थे, उसी कमरे में से अलमारी में रखें साढे सत्रह लाख रुपये पार कर लिए, वहीं सोने चांदी के आभूषण भी चोर चुरा कर ले गए.
यह भी पढे़ं- लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
पीड़ित विमलेश शर्मा का कहना है कि हो सकता है चोरों ने सोते समय उन्हें कुछ सुंघा दिया हो, जिसके चलते वे अचेत हो गए और चोर चोरी की घटना को बड़े ही आराम से अंजाम देकर चोर फरार हो गए. विमलेश का कहना है वह रात 12:00 बजे सोया था, ऐसे में चोरों ने कितने बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया कुछ कहा नहीं जा सकता. चोरी की सूचना पर सरदारपुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तो वही साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई.
इतनी बड़ी चोरी की वारदात के बाद पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहें हैं. पीड़ित गिरिराज धरण मंदिर के समीप रहता है, जहां पुलिस का रात्रि में गश्त पॉइंट भी है, ऐसे में लगता है दौसा में चोर बदमाशों में पुलिस का भय और खौफ कम होता जा रहा हैं, जिसके चलते आए दिन जिले में आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि पुलिस पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा करने का भरोसा दे रही है, लेकिन पीड़ित परिवार इतनी बड़ी चोरी के बाद सदमे में है.
Reporter - Laxmi Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.