दौसा में कबड्डी प्रतियोगिता में मचा बवाल, रेफरी के निर्णय बिफरे खिलाड़ी
Dausa: दौसा में कबड्डी प्रतियोगिता के बीच रेफरी के निर्णय पर बवाल मच गया.
Dausa: लालसोट विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के कबड्डी फाइनल मैच में रेफरी की ओर से दिए गए निर्णय को लेकर सोनड और गोपालपुरा की टीम के बीच विवाद पैदा हो गया. जिसको लेकर गोपालपुरा की टीम ने रेफरी के निर्णय पर विरोध जताया.और खेल का बायकॉट कर दिया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए रेफरी के निर्णय पर फैसला लेने के लिए गठित कमिटी के सामने प्रकरण को ले जाया गया. मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी और कमेटी सदस्य नीतू करौल ने कबड्डी मैच का वीडियो का अवलोकन कर कमेटी की तरफ निर्णय दिया. दोनों टीमों को फिर से खेल पर आमंत्रित किया मगर गोपालपुरा की टीम खेल मैदान पर नहीं पहुंची जिसके कारण सोनड की टीम को विजय घोषित किया गया.
इधर गोपालपुरा की टीम के खिलाड़ियों ने उपखंड अधिकारी की ओर से दिए गए निर्णय को एकतरफा करार देते हुए उनके साथ नाइंसाफी बताया. जिसको लेकर टीम के खिलाड़ी जितेश मीणा निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और निष्पक्ष न्याय की मांग की गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और युवक की समझाइश कर पानी की टंकी से उतारने का काम किया गया. युवक की ओर से पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध करने से प्रशासन के एक बार हाथ पैर फूल गए. मगर पुलिस कर्मियों की ओर से पानी की टंकी पर चढ़कर समझाइश कर खिलाड़ी जितेश मीणा को नीचे उतारने का काम किया तब जाकर राहत की सांस मिली.
उपखंड अधिकारी नीतू करौल ने बताया कि वीडियो देखकर कबड्डी खेल का सही निर्णय लिया गया है .इसमें किसी तरह का कोई नाइंसाफी नहीं हुई है. क्योंकि गोपालपुरा की टीम ने खेल मैदान पर आने से इंकार कर दिया जिसके कारण सोनड को विजई घोषित किया गया है. दूसरी तरफ उपखंड स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. कौशल्या मीणा प्रधान रामगढ़ पचवारा रही .कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी नीतू करोल ने की. विशिष्ट अतिथि उप प्रधान सूरज कटारा, सरपंच घनश्याम खटीक, विकास अधिकारी प्रियंका मीना, आदि रहे.
मौजूद अतिथियों की ओर से विजेता टीमों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग का भी सम्मान किया गया. फाइनल मुकाबले मे कबड्डी पुरुष वर्ग में विजेता सोनड रही. टेनिस क्रिकेट पुरुष मे विजेता नयावास रही. इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़, प्रधानाचार्य रामावतार मीना, एवं परिक्षेत्र के अन्य प्रधानाचार्य, शिक्षक व शरीरिक शिक्षक मौजूद रहे. मंच संचालन प्रभु लाल शर्मा ने किया.
Reporter- Lakshmi Sharma
जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण
ये भी पढ़ें- लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव