सिकराय: बावा नदी में आया 7 साल बाद पानी, मोरोली बांध हुआ ओवर फ्लो
दौसा के सिकराय की बावा नदी में तेज पानी आने से एक बड़ा हादसा भी ग्रामीणों की तत्परता से बच गया.
Dausa: जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के घूमना गांव में स्थित माधो सागर बांध में बीती रात हुई बारिश के चलते पानी की आवक हो रही है. मोरोली बांध के ओवर फ्लो के चलते बावा नदी में भी कई सालों बाद पानी दिखाई दिया है. बावा नदी का पानी माधो सागर बांध में पहुंचता है, इसके चलते बांध में पानी की आवक हो रही है. इससे क्षेत्र के ग्रामीण और किसानों ने भी खुशी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- सालासर से धोक लगाकर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, आंगन से एक साथ उठी चार अर्थियां
वहीं बावा नदी में तेज पानी आने से एक बड़ा हादसा भी ग्रामीणों की तत्परता से बच गया. बाढ़ बहरावंडा गांव के समीप बावा नदी के पानी में एक बाइक सवार युवक बाइक सहित बह गया, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से एक ओर जहां युवक की जान बची तो, बाइक भी नदी में से सुरक्षित निकाल ली गई. रविवार को देर रात्रि में शुरू हुई बारिश सोमवार को सुबह तक जारी रही, जिसके चलते जिले के तालाब और बांधों में भी पानी की आवक हुई.
Reporter : Laxmi Avtar Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी