Ashok Gehlot :  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान बॉर्डर पार करवाकर हरियाणा में प्रवेश के बाद वापस जयपुर लौटते समय दौसा में रुके जहां सर्किट हाउस में आधे घंटे से अधिक समय तक रहे उसके बाद दौसा क्षेत्रीय खादी समिति के खादी बाग में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री ममता भूपेश, प्रमोद जैन भाया रामलाल जाट और मुरारी लाल मीणा भी मौजूद रहे. वहीं दौसा कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी संजीव नैन भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा यह बौखलाए हुए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के एक पत्र का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि उनका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि कोविड चल रहा है और राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं इनको रोकना चाहिए और डिस्टेंस मेंटेन करना चाहिए यह पत्र केंद्र की सरकार और भाजपा की बौखलाहट का प्रमाण है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफर ऐतिहासिक रहा. लाखों की तादाद में लोगों ने यात्रा को समर्थन दिया. यात्रा के 3 बड़े मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और डर लोगों में घर कर रहे हैं और लोगों का अपार जनसमर्थन इसका गवाह है, वहीं सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के संदेश के अनुरूप ही राजस्थान सरकार जनहित में काम कर रही है. वहीं राहुल गांधी के गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा की बात पर सीएम गहलोत ने कहा बजट में इस बार प्रावधान किया जाएगा. वहीं युवाओं पर भी विशेष फोकस रहेगा. राजस्थान सरकार बड़ी तादाद में युवाओं को नौकरियां दे रही है. एक लाख से अधिक नौकरियां दे चुकी है एक लाख से अधिक नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, वहीं इतनी ही नौकरियां और दी जाएगी. ऐसे में प्रदेश में साढे तीन लाख से भी अधिक लोगों को नौकरी दी जा रही है.


मुख्यमंत्री के खादी बाग पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनके सामने समस्याएं रखी एक युवक ने दौसा नगर परिषद में भारी भ्रष्टाचार बताते हुए अपनी समस्या बताएं जिसे मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए वही दौसा में लोगों ने फुटबॉल कोच लगाने की भी सीएम से मांग की इस पर सीएम ने जल्द कोच लगाने का भरोसा दिया वह आने वाले समय में मीडिया को भूखंड मिले इस पर भी काम करने की बात कही.


Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA


ये भी पढ़े..


जहाजपुर में बड़ा सड़क हादसा, वैन और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल


पानी के बिलों में भारी गड़बड़ी, 4 महीने बाद बिल चार गुना बढ़कर आया