Dholpur: धौलपुर जिले के बसेड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसेड़ी के आयाम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट की ओर से राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल बसेड़ी में वृक्ष रोपण अभियान आयोजित किया गया. इस मौके पर जिला संयोजक नितिन कुशवाहा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद इस बार मानसून माह में स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के अंतर्गत एक करोड़ वृक्ष रोपित करके वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसके अन्तर्गत एसएफडी ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यालय के छात्रों को वृक्ष सुरक्षा की शपथ दिलाई और साथ मिल कर 1001 वृक्ष रोपित किये गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति किसान संघ प्रान्त उपाध्यक्ष नत्थी परमार ने कहा कि प्रकृति रचना में वृक्ष की अहम भूमिका है. यह मानव का जीवन सहचर है. हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते रहना चाहिए. छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है. इस नाते हमे अपने पर्यावरण के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है. वहीं भारतीय परम्परा में वृक्ष को देवता के रूप में पूजा जाता है. विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के रचनात्मक कार्य हमेशा समाज के बीच करती रहती है. इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मोनू परिहार ने विद्यार्थी परिषद एक करोड़ पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में वृक्षारोपण महाअभियान चलाएगी.


विद्यार्थी परिषद के द्धारा एबीवीपी 75 वर्ष लिखकर मानव श्रंखला बनाई गई. कार्यक्रम में केंद्रीय स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए प्राणवायु आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है. और विद्यार्थी परिषद जैसा छात्र संगठन इस दिशा में सही कार्य कर रहा है. छात्रों में इसको लेकर काफी उत्साह है. समय-समय पर प्रकृति के संरक्षण के लिए ऐसे कार्य करते रहने चाहिए. इस मौके पर कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे.


Reporter- Bhanu Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़े- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी