Bari: धौलपुर के बाड़ी शहर के सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में गरीब और परिजनहीन बालिकाओं के लिए स्कूल बेगो का वितरण विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत शहर के युवा भामाशाह आकाश कपरेला और उनकी माताजी द्वारा धौलपुर एडीजे सुनीता मीणा और बाड़ी एडीजे नीरज कुमार के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा और स्कूल स्टाफ ने सभी का अभिनंदन किया और भामाशाह के इस सहयोग पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया.


यह भी पढे़ं- बसेड़ी: पुलिस की ईनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार


बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के युवा भामाशाह आकाश कपरेला और उनके परिजनों द्वारा यह आयोजन किया गया, जिसे विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले कराया गया. इस दौरान धौलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एडीजे सुनीता मीणा और बाड़ी एडीजे नीरज कुमार ने अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत की.


धौलपुर एडीजे सुनीता मीणा ने विद्यालय की बालिकाओं के बीच स्कूल बेगो का वितरण करते हुए बताया कि आज बालिका शिक्षा के साथ बालिकाओं से किसी प्रकार की दुर्व्यवहार ना होने एवं बालिकाओ के शोषण को रोके जाने को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ में समय-समय पर बालिकाओं से पूछताछ कर उनको सुरक्षित महसूस कराने के लिए अभियान चलाया जाता है. उन्होंने स्कूल की बालिकाओं से उनके क्षेत्र या गांव में होने वाले बाल विवाह को पूरी तरह रोके जाने के लिए सहयोग की भी अपील की. 


ख्या बोले एडीजे बाड़ी नीरज कुमार 
कार्यक्रम में एडीजे बाड़ी नीरज कुमार ने बताया इस प्रकार से बालिकाओं का सहयोग करना अच्छा कार्य है और इसे शहर के भामाशाहों को करते रहना चाहिए. इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी उमाशंकर कपरेला, संजू सिंह परमार, पिंटू मंगल के साथ स्कूल का स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही.


Reporter- Bhanu Sharma


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.