Dholpur News: सरमथुरा थाना पुलिस ने चंबल बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रखा है ।जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरी हुई 11 ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने बजरी परिवहन में संलिप्त 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की कार्रवाई के बाद अवैध चंबल बजरी खनन एवं परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि झिरी रोड की तरफ से बड़ी संख्या में अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही है । सूचना के आधार पर वन विभाग के रेंजर अमरलाल मीणा को साथ लेकर खैमरी गांव के पास सड़क पर ट्रैक्टरों को रुकवाने हेतु नाकाबंदी की गई.


जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर बजरी परिवहन में संलिप्त 11 जनों को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजवीर मीना उम्र 28 वर्ष निवासी गुवरेडा , जनक सिंह मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी नरायणा , हाकिम मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी इमरतापुरा करौली , विजेंद्र मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी मानपुरा , ओम प्रकाश मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी मानपुरा , शिशुपाल मीणा उम्र 47 वर्ष निवासी कसारा , ओमसिंह मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी नरायणा , जलसिंह मीणा उम्र 50 वर्ष निवासी देवीपुरा , खुशीराम मीणा उम्र 29 वर्ष निवासी नरायणा , कदम सिंह मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी नरायणा , सरूपा गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी खेड़ा थाना मासलपुर शामिल है.


पुलिस ने सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व फारेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा , एएसआई जगदीश शर्मा , कांस्टेबल जसवंत सिंह , कांस्टेबल राधेश्याम, रेंजर अमरलाल मीणा , वनरक्षक शिव कुमार मीणा सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा