भारत आएंगे अमेरिका के NSA, क्यों अहम मानी जा रही ये यात्रा?

US NSA Jake Sullivan: जेक सुलिवन IIT दिल्ली में भी स्पीच देने वाले हैं. इस दौरान वे इस बात पर जर देंगे की भारत न केवल इंडो पैसिफिक बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अमेरिकी प्राथमिकताओं के लिए केंद्रीय है. उनकी भारत यात्रा बेहद णहम मानी जा रही है.     

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jan 4, 2025, 11:16 AM IST
  • भारत का दौरा करेंगे अमेरिकी NSA
  • इन बड़े मुद्दों पर करने वाले हैं बातचीत
भारत आएंगे अमेरिका के NSA, क्यों अहम मानी जा रही ये यात्रा?

नई दिल्ली: US NSA Jake Sullivan: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)जेक सुलिवन अगले हफ्ते 5-6 जनवरी 2024 को भारत का दौरा करने वाले हैं. अपनी इस यात्रा के कारण वह भारत के NSA अजीत डोभाल और कई भारतीय अधिकारियों से मिलने वाले हैं.  जेक सुलिवन अपने भारत के दौरे में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. वहीं उनकी इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है. 

परमाणु साझेदारी आगे बढ़ सकती है 
जेक सुलिवन अपनी इस यात्रा में कई मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं, जिसमें असैनिक परमाणु साझेदारी को आगे बढ़ाना है और उन तरीकों पर गौर करना है कि कैसे वे छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर तकनीकी और असैन्य परमाणु सहयोग के बाकी रूपों के आसपास सहयोग को और आगे बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा जेक सुलिवन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी बातचीत करेंगे. 

राष्ट्रीय सुरक्षा और AI पर बातचीत 
जेक सुलिवन की इस यात्रा का मकसद भारत और अमेरिका के बीच क्रिटिकल और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) पर चर्चा करना है. दोनों देशों ने इस पहल के तहत एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की पहल की है.  

IIT दिल्ली में देंगे स्पीच 
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की इस यात्रा को लकेर बाइडेन प्रशासन ने कहा,' भारत-अमेरिका संबंध न केवल बाइडेन प्रशासन के लिए बेहद अहम रहा है बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता भी है, जहां दोनों देशों के बीच लगातार द्विपक्षीय संबंध रहा है.' बता दें कि जेक सुलिवन IIT दिल्ली में भी स्पीच देने वाले हैं. इस दौरान वे इस बात पर जर देंगे की भारत न केवल इंडो पैसिफिक बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अमेरिकी प्राथमिकताओं के लिए केंद्रीय है.     

यह भी पढ़िएः क्या बढ़ने वाली है पाकिस्तान, चीन की चिंता? यूरोप का सबसे शक्तिशाली परमाणु युद्धपोत भारत पहुंचा, जानें- क्या है मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़