बसेड़ी: पुलिस की ईनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
सरमथुरा थाना पुलिस ने ईनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी स्टॉक रखने के आरोप में फरार चल रहे 500 - 500 रुपये के कुल छह ईनामी अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
Baseri: धौलपुर के सरमथुरा में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सरमथुरा देवेंद्र शर्मा द्वारा इन दिनों अपराधिक तत्वों और ईनामी बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रखा है, जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने ईनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी स्टॉक रखने के आरोप में फरार चल रहे 500 - 500 रुपये के कुल छह ईनामी अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सरमथुरा थाना पर पुलिस टीम का गठन कर अवैध रेता खनन माफियां और ईनामी अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इनमें आरोपी रामभजन उर्फ भजनी पुत्र निर्भय सिंह गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा ,अशोक पुत्र मानसिंह ठाकुर निवासी झिरी , रामदीन पुत्र रमेश धोबी निवासी झिरी राधेश्याम उर्फ कल्ला पुत्र बहादुर सिंह ठाकुर निवासी झिरी शौकत खान पुत्र शकूर खान निवासी झिरी सोनू खान पुत्र नसीर खान मुसलमान निवासी झिरी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
उक्त आरोपियों में से मुलजिम रामभजन के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट एवं मारपीट रामदीन के खिलाफ अवैध चंबल रेता परिवहन एवं राधेश्याम उर्फ कल्ला के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. सरमथुरा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों से अपराधियों और बदमाशों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ,एएसआई होतम सिंह हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह ,कांस्टेबल ओमप्रकाश कांस्टेबल , कांस्टेबल सुमेर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढ़ेंः
Good News: फेस्टिवल सीजन में मिला गिफ्ट! सिलेंडर हुआ सस्ता
क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो