गढ़ी में लोहारिया थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक समेत 1 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की लोहारिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध विस्फोटक बड़ी संख्या में बरामद किया है. पुलिस ने विस्फोट को ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, वही एक युवक भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
Garhi: बांसवाड़ा जिले की लोहारिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बाइक को जब किया है. इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की लोहारिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध विस्फोटक बड़ी संख्या में बरामद किया है. पुलिस ने विस्फोट को ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, वही एक युवक भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर दो व्यक्ति अवैध विस्फोटक लेकर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने बस्सी चंदन सिंह गांव के पास कराना घाटी में नाकेबंदी की. इस दौरान बाइक पर पालोदा निवासी रमेश और दिनेश आ रहे थे, पुलिस ने इनको रोका और इनकी तलाशी ली तो इनके पास से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक मिला. पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी तभी दिनेश पुलिस को गच्चा देकर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इनके पास से 220 गुल्ले डायनामेंट, 400 डेटोनेटर कैंप एवं फ्यूज वायर के 5 बंडल कुल 110 फीट तथा एक बाइक को जप्त किया.
पुलिस आरोपी रमेश से पूछताछ कर रही है कि क्या सामग्री कहां से लाया था और कहां पर सप्लाई करने वाला था. वहीं, एक टीम फरार हुए युवक दिनेश की तलाश कर रही है, जिसे जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में अवैध विस्फोटक की तस्करी लगातार चलती जा रही है, हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई भी कर रही है पर इस तस्करी को रोकने में पुलिस भी नाकाम रही है.
Reporter- Ajay Ojha
बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....