Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड में करीब एक पखवाड़े से दो समाजों के बीच विवाद चल रहा है. झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों में दोनों समाज के उपद्रवियों के बीच तीन बार झगड़े हो चुके हैं, जिसके चलते आज रविवार को एक बार फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. मारपीट में तीन युवक घायल हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुजुर्गों की समझाइश के बाद मामला शांत होने पर एक पक्ष के लोगों ने गांधी पार्क के पास प्रदर्शन करते हुए सड़क पर कांच की बोतलें फोड़ दीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए बसेड़ी पुलिस ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया, जिसके बाद पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुट गई है.


यह भी पढे़ं- Dholpur: कलेक्टर ने 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, यह होगा आकर्षण का केंद्र


 


मामला यूं है कि बसेड़ी कस्बे में करीब एक पखबाड़े से कुशवाहा और राजपूत समाज के बीच कुशवाहा समाज के युवकों द्वारा टी-शर्ट पर क्षत्रिय लिखने को लेकर रंजिश चली आ रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे, जिसके चलते पूर्व में समझाइश के बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया था लेकिन रविवार को बसेड़ी कस्बे के तिमासिया मोड़ पर एक बार फिर से दोनों ही समाजों के उपद्रवी इकट्ठा हो गए. इस दौरान दोनों पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें कुशवाहा समाज के भूरा कुशवाह, सतीश कुशवाह समेत तीन जने घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. 


दोनों पक्षों की ओर से हो रहे झगड़े को स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया, जिसके बाद कुशवाहा समाज के कुछ लोगों ने गांधी पार्क के पास पहुंचकर सड़क पर पत्थर और कांच की बोतल फोड़ कर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और बुजुर्गों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद भीड़ ने जाम खोलने के दौरान कांच की बोतले सड़क पर फोड़ी जिससे सड़क पर कांच बिखर गए तो वही प्रदर्शनकारी हाथों में लाठी, डंडा और सरिया लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. 


मौके पर पहुंची पुलिस
तनाव को देखते बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा और क्यूआरटी टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को मौके से खदेड़ा. इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने फ्लैग मार्च भी किया. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए. घटना के दौरान पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को चिन्हित भी किया है.


Reporter- Bhanu Sharma


 


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.