सह प्रभारी अमृता धवन ने पायलट विवाद को बताया मतभेद तो गहलोत सरकार के लिए किया ये दावा
धौलपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कांग्रेस की खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस पार्टी में उन्होंने मतभेद होना बताया है.
Dholpur News : धौलपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कांग्रेस की खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस पार्टी में उन्होंने मतभेद होना बताया है. मतभेद को पार्टी कभी भी समाप्त कर सकती है.
सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की बैठक सभी जिलों में की जा रही है. पार्टी के पदाधिकारी,विधायक,नेता,ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जा रहा है. कांग्रेस के खेमेबाजी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में मतभेद हो सकता है,लेकिन मनभेद नहीं है. डेमोक्रेसी में हर इंसान का खुद का विचार होता है. कांग्रेस के खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस संगठित पार्टी है. संगठन की बदौलत ही पार्टी को कर्नाटक में जीत मिली है. संगठित होकर ही राजस्थान प्रदेश में काम किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ धरातल पर जा रहा है.
महंगाई राहत कैंप और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जा रहा है. प्रदेश के लोग चाहते हैं कि अशोक गहलोत सरकार फिर से रिपीट हो,कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बीजेपी ठप्प कर देगी ऐसा लोग समझते हैं. बीजेपी ने हमेशा कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है. कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राजस्थान का इतिहास रहा है कि पांच साल बीजेपी और साल कांग्रेस की सरकार रहती है. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर राजस्थान प्रदेश को बड़ी सौगातें दी हैं. राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंच रही है और आगामी विधानसभा चुनाव इतिहास को बदलेगा और कांग्रेस सरकार फिर से वापस होगी.
यह भी पढे़ं-
सुंदर दिखने की चाह में लड़की के साथ हुआ कांड, चेहरे पर ही चिपक गया फेस मास्क
सोफिया अंसारी की इन फोटोज को देखने के लिए तड़पते हैं फैंस, फिदा हैं जवान और बूढ़े