Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर (अपर जिला और सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण और किशोर गृह धौलपुर में पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु ‘पर्यावरण संरक्षण’ शीर्षक पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- धौलपुर में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने मचकुंड में लगाई डुबकी, सुख-समृद्धि की कामना की


सचिव सुनीता मीणा द्वारा बताया कि विकास के साथ दुनियाभर मे पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है. वन और जंगल नष्ट किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. 


बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को होने वाले नुकसान को कम करने को लेकर धौलपुर जिले में ताल्लुका और मुख्यालय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विधिक जागरूकता शिविरों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.


प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को सचिव सुनीता मीणा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) और प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट श्वेता भारद्वाज द्वारा पुरुस्कृत किया गया. इस मौके पर बाल संप्रेषण और किशोर गृह से गोरेलाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टेनो विनीत गोयल, अजय कुमार, आदि संप्रेषण गृह के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें.


Reporter: Bhanu Sharma