Dholpur news: धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड पर स्थित बाल संप्रेषण गृह से तीन बाल अपचारी फरार हुए. पानी पीने के बहाने तीनों बाल अपचारी गार्डो से मारपीट कर उन्हें बंधक बना कर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू


मामले को लेकर बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हाल ही में सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई डकैती में  बाल अपचारी के साथ चोरी और दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेषण गृह में मौजूद दो बाल अपचारीयो ने दोनों गार्डों से पीने के लिए पानी मांगा. मेन गेट पर मौजूद होमगार्ड के जवान राकेश और मुकेश ने ताले की चाबी को टेबल पर रख कर तीनों बाल अपचारियों को जैसे ही पानी पिलाना शुरू किया तो तीनों बाल अपचारियों ने दोनों गार्डों की पिटाई करते हुए उन्हें कमरे में बंद कर दिया और टेबल पर रखी चाबी से मैंन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए.


घटना को लेकर देर रात को कोतवाली, सदर और निहालगंज पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में नाकाबंदी की जो सुबह तक चली लेकिन सर्च के बाद भी बाल अपचारियों का पता नहीं चला.


सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि फरार बाल अपचारियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना की गई है. बता दें कि धौलपुर जिले की बाल संप्रेषण गृह पिछले डेढ़ साल से लगातार सुर्खियों में हैं.  बीते 5 माह में 2 बार आधा दर्जन से अधिक बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह से फरार हो चुके हैं गुरुवार को फरार हुआ एक बाल अपचारी पूर्व में भी बाल संप्रेषण गृह से फरार हो चुका है. जिसको लेकर बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. गुरुवार को ही घटना से पूर्व 12 और 13 जुलाई की रात को 4 बाल अपचारी फरार हुए थे.
Reporter: Bhanu sharma


यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस