धौलपुर और मध्य प्रदेश पुलिस ने चंबल के बीहड़ों से 3 चरवाहों को डकैतों से छुड़वाया
Dholpur News: धौलपुर और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गिरोह से मुक्त कराया है. पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए गैंग बीहड़ के घने जंगल में फरार होने में कामयाब हो गई.
Dholpur: धौलपुर पुलिस और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गिरोह से मुक्त कराया है. पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए गैंग बीहड़ के घने जंगल में फरार होने में कामयाब हो गई. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से तीन चरवाहों का अपहरण हुआ था. अपहरण की घटना को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई की गैंग ने अंजाम दिया था. घटना का अपराधिक प्रकरण विजयपुर थाने में दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ़ वीरेंद्र पुत्र रामचरण नाई निवासी निजामपुर थाना बाड़ी सदर धौलपुर की लोकेशन जिले के चंबल के बीहड़ों में ट्रेस हो रही थी. मध्य प्रदेश पुलिस ने धौलपुर पुलिस से संपर्क स्थापित किया.
डकैत वीरू गैंग से तीनों चरवाहों को मुक्त कराने के लिए जिले की बाड़ी सदर,बसईडांग,सोने का गुर्जा,सरमथुरा थाना पुलिस,क्यूआरटी और डीएसटी टीम ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बीहड़ो में दबिश देना शुरू कर दिया. चरवाहों को मुक्त कराने के लिए श्योपुर पुलिस भी धौलपुर पहुंच गई. ऐसे में धौलपुर पुलिस के साथ श्योपुर पुलिस को कार्रवाई में शामिल हो गई. डकैत वीरू की लोकेशन खुशिहालपुर के जंगलों मे ट्रेस हो रही थी. धौलपुर पुलिस के साइबर सेल प्रभारी राजकुमार की सटीक बताई गई लोकेशन पर डकैत को चिन्हित किया गया. भारी पुलिस बल के साथ खुशिहालपुर के जंगलों में डकैत वीरू के ठिकाने पर दबिश दी गई.
पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से अपहरण किए गए चरवाहा रामस्वरूप यादव,गुड्डा बघेल और भत्तु बघेल को सकुशल मुक्त करा लिया है. पुलिस ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र की गैंग में उसके भाई सोनू के साथ करीब आधा दर्जन बदमाश अन्य वारदात में शामिल हैं. डकैतों की गैंग पुलिस के दबाव को देख बीहड़ के घने जंगलों में फरार हो गई है. पुलिस की टीमें लगातार पीछा कर सर्चिंग अभियान चला रही है. वहीं, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मध्यप्रदेश ने धौलपुर पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सराहनीय कार्य करने पर जिला धौलपुर पुलिस टीम को 15000 रु नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया.