Dholpur: गोवंशों की उचित देखरेख के लिए बजरंग दल करेगा क्रमिक अनशन
जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से हमारे द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद को गोवंशों की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
Dholpur: बजरंग दल व गो सेवक सोमवार 5 दिसंबर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गोवंशों की दयनीय स्थिति को देखते हुए क्रमिक अनशन पर बैठेगा. जिसको लेकर प्रखंड संयोजक नरेश कुमार, विशाल मथुरिया, रविन्द्र प्रजापति दीपक राजौरिया द्वारा जिला उपखंड अधिकारी को सूचना बाबत आज पत्र दिया.
जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से हमारे द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद को गोवंशों की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.विगत तीन महीनों से लम्पी ग्रसित गोवंश की देखरेख अस्थाई रूप में की जा रही थी उनके लिए आवास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
आज गोवंश कमजोरी और ठंड के कारण मर रहे हैं. गोवंशों की दयनीय स्थिति को देखते हुए 5 दिसंबर कलेक्ट्रेट के बाहर गोवंश के साथ सभी गो सेवक 7 दिन के लिए क्रमिक अनशन पर बैठेंगे. उसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
Reporter- Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव
सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !