Bari: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, विजेता टीमों का हुआ सम्मान
Bari: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
Bari: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन हुआ. महाराणा प्रताप स्टेडियम मेला ग्राउंड महाराज बाग में बाड़ी पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह मलिंगा के मुख्य आतिथ्य और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. समापन समारोह में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों में विजेता और उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
आरपी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सम्मानित होने वाली टीमों में पुरुष वर्ग में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता वर्ग में अजीतपुर, उपविजेता वर्ग में घड़ी खिलाना. वॉलीबॉल में विजेता वर्ग टोटरी और उपविजेता वर्ग बसई डांग, शूटिंग बॉल खेल में विजेता वर्ग में पंजूपुरा, उपविजेता वर्ग में धनोरा, हॉकी खेल में विजेता गढ़ीसुक्खा, उपविजेता वर्ग मे सूरोठी और कबड्डी खेल में विजेतावर्ग टोटरी, उपविजेता वर्ग पंजूपुरा रहे.
महिला वर्ग में टेनिस खेल में विजेता वर्ग में सनौरा वॉलीबॉल खेल में विजेता वर्ग में नीमखेड़ा, उप विजेता वर्ग में अजीतपुर, खो-खो खेल में विजेता वर्ग में घड़ी खिराना, उपविजेता वर्ग में कांसपुरा और कबड्डी खेल में विजेता वर्ग में अलीगढ़ और उपविजेता वर्ग में बरपुरा पंचायत की टीम रही. मुख्य अतिथि प्रधान अजय सिंह मलिंगा और अध्यक्ष दाऊ दयाल शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंह मलिंगा ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया है. यह निश्चित रूप से राज्य सरकार का एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम के अध्यक्ष दाऊ दयाल शर्मा ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए जिला स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और समस्त शारीरिक शिक्षकों, व्यवस्था में लगे शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और कार्मिकों द्वारा की गई सराहनीय व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
यह भी पढ़ें - रामगढ़ MLA और उनके पति जुबेर खान को फेसबुक पर मिली गोली मारने की धमकी, पोस्ट वायरल
ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमें जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेगी. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने किया. इस अवसर पर आर पी सुरेश भारद्वाज, अशोक शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव , प्रधानाचार्य रजनीश कुमार रावत, रामनिवास मीणा, विष्णु कुमार मीणा, प्राध्यापक पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ,दिलीप चहार, शारीरिक शिक्षक भुवनेश्वर शर्मा, सुनील दत्त शर्मा ,कमलेश कुमार शर्मा, दामोदर सिंह सहित शारीरिक शिक्षक, अध्यापक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी, खिलाडी, छात्र-छात्राएं और आमजन उपस्थित थे.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में होगी BJP की सरकार तभी पूरी होगी 13 जिलों की ERCP परियोजना: अरुण सिंह
जयपुर नहीं एमपी के ग्वालियर में उतरेगा चीतों वाला प्लेन, पीएम मोदी बर्थडे पर करेंगे चीतों को आजाद
होटल का कमरा खाली करते समय बैग में भर सकते हैं ये चीजें, नहीं लगेगा चोरी का इल्जाम