बाड़ी: गली में अचेत अवस्था में मिला मजदूर, उपचार के बाद भी नहीं आया होश, इलाज जारी
Bari, Dholpur News: चिलाचोद गांव में एक मजदूर युवक अपने घर के पास गली में अचेत और घायल अवस्था में पड़ा मिला.
Bari, Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के चिलाचोद गांव में एक मजदूर युवक अपने घर के पास गली में अचेत और घायल अवस्था में पड़ा मिला. घायल युवक के मुंह पर काफी चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर है. ऐसे में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से घायल युवक को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार चल रहा है, लेकिन उसे होश नहीं आया. ऐसे में घटना को लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार चिलाचोद गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अखिलेश पुत्र सागर सिंह जाटव अपने घर के पास अचेत अवस्था में मिला है, उसके चेहरे पर चोटों के निशान हैं और मुंह से लगातार खून निकल रहा है.
यह भी पढ़ें - 50,000 रुपये जमा कराओ तो अभिरक्षा के मामले में मां को देंगे नोटिस: राजस्थान हाईकोर्ट
घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर युवक को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया है. युवक के भाई देवेंद्र जाटव ने बताया कि उसका भाई मजदूरी का काम करता है, जहां से लौट आया था और घर से बाहर घूमने गया था. बाद में लोगों ने सूचना दी कि वह गली में पड़ा हुआ है. इस पर वे उसे अस्पताल लेकर आए हैं. घायल अखलेश को अभी होश नहीं है, ऐसे में घटना के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. होश आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी
श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग
Chanakya Niti : जिंदगी में स्त्री हो या पुरुष ये गलत काम किया तो बर्बादी निश्चित