बसेड़ी: पुलिस और DST टीम की जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्रवाई, 2 सट्टेबाज गिरफ्तार
Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते दो सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रखा है. जिसमें सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते दो सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
साथ ही पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 1,21,240 ( एक लाख इक्कीस हजार दो सौ चालीस) रुपये और सट्टा उपकरण जब्त किए हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम धौलपुर के कांस्टेबल अवनेश कुमार की विशेष सूचना पर सरमथुरा थाने पर पुलिस टीम का गठन कर और डीएसटी टीम के द्वारा कस्बे में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान राशिद पुत्र लोटन मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी साहनी पाड़ा सरमथुरा और अमित पुत्र पप्पू धाकड़ उम्र 26 वर्ष निवासी भराई पड़ा सरमथुरा को सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान के कब्जे से 1,21,240 रुपये सट्टा राशि और सट्टा उपकरण बरामद किए गए, जिस पर मुल्जिमान के खिलाफ 384/2022 धारा 13 RPGO थाना सरमथुरा में दर्ज कर अनुसंधान जारी है. अभियुक्त राशिद के खिलाफ पूर्व में भी थाना हाजा पर आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज हैं.
कस्बे में पुलिस की कार्रवाई से अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों में हड़कंप मच गया हैं. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा, डीएसटी उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश तिवारी, कांस्टेबल अवनीश कुमार, कपिल, ललित, राजेंद्र योगेंद्र, बीरबल, आरएसी कांस्टेबल गणेश, सुरेश, हरिंदर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल
Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म