Baseri: पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा, 3 हजार रुपये और ताश के पत्ते किए बरामद
Baseri: राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रखा है.
Baseri: राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रखा है. जिसमें सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं, जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 3000 रुपये और जुआ उपकरण जब्त किए हैं.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरमथुरा थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उपखंड के खरौली गांव के पास सार्वजनिक स्थान पर रुपयों की हार-जीत पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.
यह भी पढ़ें - कोटा में सोयाबीन की खराब फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत में गिरने के बाद नहीं उठपाया, कर्ज से था परेशान
आरोपियों में मोहरसिह पुत्र किरोडी मीना उम्र 38 साल निवासी खरौली, लवकुश पुत्र रामचन्द मीना उम्र 23 साल निवासी खरौली, श्रीनिवास पुत्र पंखी मीना उम्र 36 साल निवासी खरौली, चौथीलाल पुत्र भरतलाल मीना उम्र 26 साल निवासी खरौली, रामबिलास पुत्र लाखनसिह मीना उम्र 28 साल निवासी खरौली, बीरपाल पुत्र रघुनाथ मीणा उम्र 25 साल निवासी खरौली, गोबिन्दा पुत्र मुन्नालाल मीना उम्र 21 साल निवासी खरौली थाना सरमथुरा शामिल है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 3000 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए है. सरमथुरा कस्बे में पुलिस की कार्रवाई से अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों में हड़कंप मच गया हैं. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा एएसआई होतम सिंह, हैड कांस्टेबल हरिओम कांस्टेबल श्रीकृष्ण सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला