Rajasthan Crime: खुद को बताया पुलिस, फिर दलित युवक को सुनसान जगह ले जाकर...
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में डीएसटी टीम व बाड़ी पुलिस ने दलित से मारपीट और लूट के मामले में दो सगे भाई इनामी बदमाशों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
Rajasthan News: धौलपुर जिले में बाड़ी सीओ के नेतृत्व में डीएसटी टीम व बाड़ी पुलिस ने कार्रवाई कर दो सगे भाई इनामी बदमाशों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. एक भाई पर दस हजार रुपए का और दूसरे भाई पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था. 3 महीने पूर्व दोनों आरोपियों ने एक दलित के साथ रात्रि में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है.
सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को बबलू होटल के पास रात्रि को चार व्यक्ति पहुंच गए थे. चारों आरोपी खुद को पुलिस बताते हुए पीड़ित अमित पुत्र राम प्रसाद निवासी गुम्मट बाड़ी को अपने साथ ले गए थे. आरोपियों ने दलित अमित कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. सुनसान स्थान पर मारपीट कर रुपए लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए. तत्कालीन समय पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित के पर्चा बयान लेकर मेडिकल भी कराया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस को इनपुट मिला कि 15000 का इनामी विजय पुत्र बच्चू सिंह ठाकुर निवासी ठाकुर पाड़ा सरमथुरा रोड स्थित नहर के पास घूम रहा है. मुखबिर की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बदमाश विजय को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे बदमाश 10000 के इनामी विक्की उर्फ विक्रम उर्फ पौना पुत्र बच्चू सिंह निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी को सन्तर नगर रोड से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Weather: हाड़ कांपने वाली सर्दी के लिए हो जाओ तैयार! 27 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!