Dholpur latest News: राजस्थान के धौलपुर जिले में सरमथुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बांधा डालने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले दिनों उपखंड में भमपुरा गांव के पास वन विभाग की टीम पर हमला कर अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Ajmer News: फ्लैट में खून से लथपथ मिला युवती का शव, साथ रहने वाला युवक फरार



जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सरमथुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रिपोर्ट दी थी कि अवैध चंबल रेता के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भम्मपुरा गांव से पहले कटे खार की पुलिया पर एक अवैध रेता से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया था. 


 



वन विभाग की कार्रवाई के दौरान ही कुछ व्यक्ति लाठी, कुल्हाड़ी, हासिया लेकर आए एवं हमे चारों तरफ से घेरकर मारपीट एवं बदसलूकी की. उक्त महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा स्टाफ के मोबाईलों को छीनने का प्रयास किया गया व उक्त टैक्टर मय ट्रॉली को भगाकर ले गए. जिस पर पुलिस ने फोरेस्ट एक्ट व वन्य जीव संरक्षण अधि. सहित अन्य गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. 


 



उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर रीछरा गांव के पास से आरोपी राजकुमार पुत्र हरबिलास कोली उम्र 19 साल निवासी भम्मपुरा, रामरज पुत्र बाबू मीना उम्र 50 साल निवासी भम्मपुरा एवं राजेंद्र मीना पुत्र बाबू मीना उम्र 40 साल निवासी भम्मपुरा थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया गया. घटना में छुडाए गए ट्रैक्टर स्वराज मय ट्रॉली को बरामद किया गया. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अनूप सिंह सहित थाने की पुलिस टीम मौजूद रही.