Dr Mangal Singh Hospital: धौलपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए. परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाना पर चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नसबंदी का ऑपरेशन 
पुलिस थाना पर दर्ज कराये गए मामले में मृतका के देवर दिलीप पुत्र भगवती प्रसाद लोधा निवासी फराकपुर ने बताया हैं कि उसकी भाभी 37 वर्षीय उर्मिला पत्नी दिनेश का नसबंदी का ऑपरेशन कराने के लियें आंगनबाडी कार्यकर्ता घर से बुलाकर डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय लेकर आई थी.अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के लिए भर्ती उसकी भाभी उर्मिला को भर्ती कर दिया गया.इसके बाद उसकी भाभी का नसबंदी का ऑपरेशन करने के लिये ऑपरेशन थियेटर में ले गये.


चिकित्सको की लापरवाही
ऑपरेशन के दौरान चिकित्सको की टीम ने लापरवाही बरतते हुए उसकी भाभी उर्मिला के पेट की किसी गलत नस को काट दिया. पेट की गलत नस कट जाने के बाद उसकी भाभी की ब्लीडिंग होती रही. चिकित्सकों ने कई घंटो तक उसकी भाभी को ऑपरेशन थियेटर में रखा और ना ही उनकी तबियत के बारे में जानकारी दी.


महिला के पेट से ब्लीडिंग 
रिपोर्ट बताया हैं कि पीड़ित जबरदस्ती ऑपरेशन थियेटर मे घुस गया तो वहां देखा उसकी भाभी के पेट में से ब्लीडिंग हो रही थी और दोनों आंखे खुली थी.पीड़ित ने चिकित्सको से इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने उसकी भाभी एम्बूलेंस से हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। परिजन महिला को उपचार के लिए आगरा ले गए.जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान गलत नस कट जाने से हुई ब्लीडिंग के कारण महिला की मौत कारण बताया.


डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान गलत नस कट जाने से अत्यधिक ब्लीडिंग से महिला उर्मिला की मौत हो गई। महिला को चिकित्सको ने 6 यूनिट रक्त भी चढ़ाया.लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन महिला की आगरा में मौत हो गई.


पुलिस के मुताबिक मृतका का पोस्टमार्टम आगरा के एसएन मेडीकल कॉलेज में कराया गया हैं और राज्य सरकार के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.वही इसी मामले को लेकर पीड़ित परिजनों के द्वारा धौलपुर पहुंचें संभागीय आयुक्त को भी मामले से अवगत कराया मामले में आवश्यक कारवाई करवाने को लेकर ज्ञापन दिया.


यह भी पढ़ें:बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 50 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर गिरा युवक, दर्दनाक मौत