Dholpur News: धौलपुर में बाड़ी शहर के कोतवाली थाने में बाड़ी पुलिस सर्किल अधिकारी महेंद्र सिंह मीणा के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया.  बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान शहर में निकाले जाने वाली भव्य कलश और शोभायात्रा के आयोजन से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने बाड़ी शहर में बढ़ रहे क्राइम पर चिंता जताई और पुलिस प्रशासन से ग्रस्त व्यवस्था को प्रभावी बनाने के साथ तमाम समस्याओं पर एक्शन लेने का आग्रह किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोड पर शाम होते ही शराबियों का जमाबड़ा
सीएलजी बैठक के दौरान बुजुर्ग शिक्षक सुरेंद्र सिंह परमार, ज्वानसिंह मीणा, विष्णु महेरे आदि सदस्यों ने शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक से स्टेशन रोड पर शाम होते ही शराबियों के साथ असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा हो जाता है जो राह चलते लोगों को भी परेशान करते हैं. वहीं,  शहर में हाईवे समेत कई ऐसे स्थान है, जहां अपराध घटित हो रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. साथ ही चार दिन पूर्व शहर के एडीजे कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर भी सदस्यों ने चिंता जताई. वहीं, शहर में हो रही बाइक चोरी और असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर भी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से एक्शन लेने का आग्रह किया.


आपराधिक तत्वों को नहीं बक्शा जायेगा
बाड़ी पुलिस उपअधीक्षक महेंद्र मीणा ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पुलिस की हर व्यवस्था माकूल होगी. आपराधिक तत्वों को नहीं बक्शा जायेगा. जो भी घटनाएं हो रही है, उन पर लगाम लगेगी. उन्होंने बताया कि इन समस्या को लेकर पुलिस एक प्लान के तहत काम कर रही है. जल्द ही इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे. इस दौरान थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर, टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी और सैपऊ चौकी प्रभारी परसोत्तम शर्मा को सर्किल अधिकारी ने निर्देश दिए कि वे अपराध पर लगाम लगाने का सख्त से सख्त प्रयास करें. इस दौरान सीएलजी सदस्य होतम सिंह जाट, नगर पालिका उपाध्यक्ष अहमद जमा खां, जगन्नाथ कोली, विष्णु महेरे, डॉ जितेंद्र गुलपरिया, डॉ आशुतोष शर्मा, सुनील बंसल समेत तमाम सदस्य मौजूद रहें. 


ये भी पढ़ें- Shahpura: विधायक लालाराम बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण